Ashwin ने चुने आईपीएल के 11 सबसे अच्छे खिलाड़ी: एक नाम ने चौंकाया !
कौन हैं आईपीएल (IPL) के इतिहास के सबसे अच्छे ग्यारह खिलाड़ी। दिलचस्प सवाल है। हमारी और आपकी सोच एक तरफ़ है। पर अगर इन ग्यारह खिलाड़ियों का चयन ख़ुद Ravichandran Ashwin (रविचंद्रन अश्विन) करें, तो ये फ़ेहरिस्त रोचक हो जाती है। Ravichandran Ashwin (रविचंद्रन अश्विन) के जो ग्यारह खिलाड़ी हैं, उनमें 10 नामों को लेकर तो कोई भी विवाद नहीं हो सकता। कौन हैं ये 10 नाम: तो सुनिए: Rohit Sharma (रोहित शर्मा), Virat Kohli (विराट कोहली), Suresh Raina (सुरेश रैना), Suryakumar Yadav (सूर्यकुमार यादव), AB de Villiers (एबी डी विलियर्स), MS Dhoni (महेंद्र सिंह धोनी), Sunil Narine (सुनील नारायण), Rashid Khan (राशिद खान), Jasprit Bumrah (जसप्रीत बुमराह) और Lasith Malinga (लसिथ मलिंगा)। लेकिन ग्यारहवाँ नाम सुनकर आप आश्चर्य में पड़ जाएँगे। Ravichandran Ashwin (रविचंद्रन अश्विन) की निगाह पर ग्यारवाह नंबर जाता है Bhuvneshwar Kumar (भुवनेश्वर कुमार), यानी भुवी को। ऐसे में क्रिकेटराशि (Cricketrashi) ने भुवी के आईपीएल (IPL) के प्रदर्शन पर निगाह दौड़ाई। तो ये पाया: मैच: 176, विकेट: 181, इकॉनमी: 7.56, वाक़ई, जो खिलाड़ी 2011 से आईपीएल (IPL) खेल रहा हो, और अभी भी उसका आँकड़े इतने अच्छे हो, वो चुने जाने योग्य है।